करवाचौथ की पूर्व संध्या पर फरीदपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रंग-बिरंगे उत्साह और रचनात्मकता से भरा माहौल रहा। शिक्षाशास्त्र की प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर के निर्देशन में संगीत एवं कला प्रयोगशाला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डी.एल.एड. की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें आत्मविश्वास एवं कलात्मक दृष्टिकोण को विकसित करती हैं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं शिल्पी, सैयदा अहमद, सृष्टि कश्यप, प्रदीप्ति अंसल, विमला देवी, उपासना पारीक, रश्मि शर्मा और सपना को प्रमाणपत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह, मनोज कुमार, श्रीकांत मिश्रा, रूबी ताहिर, आकांक्षा, सावित्री यादव, वंदना सहाय, अंशु, शाहाना बेगम, विक्रम सिंह, राजवीर आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने डॉ. नीति माहौर को बधाई दी और कहा कि वे समय-समय पर प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। पुरस्कार प्राप्त छात्राओं के चेहरे सम्मान पाकर खिल उठे।