वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत फरह स्थित जोधपुर झाल वेटलैंड पर ग्लोबल आगरा कॉन्वेंट स्कूल के 80 विद्यार्थियों को बीआरडीएस संस्था द्वारा शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वेटलैंड की जैव विविधता, प्रबंधन तकनीकों और वन्यजीव संरक्षण की प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन किया।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संरक्षित जोधपुर झाल में बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ईकोलॉजिस्ट डॉ. के. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को औषधीय वनस्पतियों, तितलियों, स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सुनियोजित वेटलैंड मेनेजमेंट से 200 से अधिक स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के साथ अन्य वन्यजीवों का संरक्षण संभव हो पाता है।
निधि यादव ने जोधपुर झाल पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में चेयरमैन मनोरमा शर्मा, प्रधानाचार्य कविता शर्मा, कुलदीप, विनोद राजपूत, पवनेश, रूबी, प्रीति, नीलम सहित वन विभाग मथुरा के कर्मचारी उपस्थित रहे।