शहर में 26 सितंबर को इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था। आई लव मोहम्मद के पोस्टर उतारने के विरोध में एकत्र हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी। बवाल शांत होने के बाद पुलिस ने पांच अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर दर्ज की थीं।
पुराना शहर चक महमूद निवासी नदीम के खिलाफ कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी ने नदीम समेत सात आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को इनामी नदीम का असलहों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर 26 सितंबर को नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 88 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन अभी भी कई उपद्रवियों फरार चल रहे हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने साजिद सकलैनी, अल्तमस रजा, अफजाल बेग, नायाब उर्फ निम्मा, बबलू खान, नदीम और अदनान सकलैनी के खिलाफ इनाम घोषित किए थे। पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच नदीम का सोशल मीडिया पर असलहों के साथ फोटो वायरल होने लगा। जिसमें वह अलग-अलग असलहा लेकर रौंब झाड़ता दिखाई दे रहा है। कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर ने इनामी बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि अनीस सकलैनी का बेटा अदनान सकलैनी 26 सितंबर को नई उम्र के लड़कों को हिंसा के लिए उकसा रहा था। उसने फोन कॉल और व्हाट्सएप मेसेज करके लड़कों को इस्लामिया मैदान चलने के लिए कहा था। शहामतगंज में पुलिस ने जब भीड़ को तितर-बितर करना शुरू किया तो अदनान ने लड़कों को पथराव करने के लिए उकसाया था।