शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से अवैध संपत्तियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की कार्रवाई जारी है। बृहस्पतिवार को इज्जतनगर इलाके में बीडीए ने तीन संपत्तियों को सील कर दिया, जिनमें एक बरातघर और दूसरा जिम और तीसरी एक दुकान शामिल है। तीनों अवैध रूप से निर्माण करके संचालित किए जा रहे थे।
बीडीए की टीम पुलिस बल के साथ अपराह्न करीब तीन बजे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी शांतिनगर पहुंची। टीम में बीडीए के के अवर अभियन्ता अजीत साहनी, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी एवं सहायक अभियन्तागण धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह आदि शामिल रहे। यहां मुमतियाज़ अहमद द्वारा लगभग 800 वर्गमीटर में बनाए गए एसबी लॉन के नाम से बारातघर का संचालन किया जा रहा था, जिसे बीडीए के कर्मचारियों ने सील कर दिया।
इसके बाद वहीं के मोहम्मद तस्लीम का लगभग 200 वर्ग मीटर में निर्मिZत भवन में जिम का संचालन किया जा रहा था। बीडीए की टीम ने तस्लीम के जिम को भी सील कर दिया। बताते हैं कि जिस भवन में जिम चल रहा था वह अवैध रूप से बना था। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में ही लगभग 32 वर्ग मीटर में दुकान का निर्माण किया जा रहा था। उसे भी सील कर दिया।
बीडीए अफसरों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को निर्माण या प्लाटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग या भवन निर्माण करना पूरी तरह अवैध है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भवन निर्माण कराने पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण किया जा सकता है।