धौंराटांडा । विभिन्न मांगों को लेकर नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बैठे थे। कर्मचारियों की मुख्य मांग सफाई नायक दिनेश कुमार को पद से हटाने की थी, जिन पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे।
गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम उल हसन और अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्र ने धरना दे रहे कर्मचारियों से वार्ता की। वार्ता के बाद कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार करते हुए दिनेश कुमार को सफाई नायक पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर रामबाबू और कैलाश को क्रमशः धौंरा एवं टांडा क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक प्रभारी सफाई नायक नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही नगर पंचायत प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी कर्मचारी अपनी एवजी में किसी अन्य से कार्य नहीं कराएगा तथा ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नहीं आएगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी, सफाई नायक तथा निगरानी में लगे पांच कर्मचारी—नीरज कुमार, महावीर, रंजीत, अजय कुमार और संतोष कुमार—सभी जिम्मेदार माने जाएंगे और उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
सभी कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी समय के अतिरिक्त भी उन्हें बुलाया जा सके। समझौता होने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। इस मौके पर सभासद रामराज, दिनेश कुमार, किशोर कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र पाल, चेयरमैन प्रतिनिधि इंजीनियर मोहम्मद फारूक, राजेश कुमार, सूरज, अरविंद, वीरेंद्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।