मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “बाल विवाह को ना” थीम पर चैंपियंस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिनके बाल विवाह को समय रहते रोका गया। सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा की और उनके साहस की सराहना की।
इस सम्मान समारोह का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले “चैंपियंस” को सम्मानित करना था—वे बालिकाएं जिन्होंने अपने समुदाय, विद्यालय और पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाकर बाल विवाह को रोकने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में “सेल्फ कॉलर” बालिकाओं को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन से शारिन (जेंडर स्पेशलिस्ट) तथा चाइल्ड लाइन से दिव्या कठेरिया, मेघना वर्मा, रिया सिंह, कमला देवी और रवि गंगवार उपस्थित रहे।