अर्बन हॉट में आयोजित स्वदेशी मेला बृहस्पतिवार को आरंभ हो गया, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” हमारा मंत्र, लक्ष्य और शक्ति है। स्वदेशी संकल्प केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत सभी को स्वदेशी से जोड़ने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से हम अपनी मिट्टी से जुड़ते हैं, जिससे देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि आज स्वदेशी का स्वरूप केवल खादी या दीये तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक, भारतीय भाषाओं व ज्ञान परंपराओं से लेकर विश्व स्तरीय वस्तुओं और शिल्प तक विस्तृत हो चुका है। सरकार ने जीएसटी दरों में कमी कर लोगों को राहत दी है।
मा0 मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले में जरी चप्पल, जरी-जरदोजी, बनारसी साड़ी, कालीन, मिट्टी के बर्तन, बांस-बेंत फर्नीचर, शहद, खिलौने, वर्मी कम्पोस्ट आदि के स्टाल आकर्षण का केंद्र बने।
इस अवसर पर मा0 महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, डॉ. एम.पी. आर्य, भाजपा पदाधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिंह राठौर ने किया।