बहेड़ी में बुधवार की शाम कुछ खास रही, जब शहर के बॉम्बे सर्कस में मशहूर हास्य कलाकार शेखचिल्ली अपनी पूरी टीम के साथ मंच पर नजर आए। उनके आते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की निगाहें मंच पर टिकी रहीं।
शेखचिल्ली ने एक के बाद एक मजेदार किस्से और चुटकुलों की झड़ी लगाकर माहौल को ठहाकों से भर दिया। उनकी टीम ने भी शानदार तालमेल दिखाते हुए हास्य नाटिकाओं और जोशीले संवादों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके अंदाज़ और हावभाव पर दर्शक ठहाके लगाते नजर आए।
सर्कस का पूरा पंडाल हंसी से गूंज उठा। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कई लोग तो मोबाइल में इस खास प्रस्तुति को कैद करने में भी व्यस्त दिखे ताकि इस यादगार पल को अपने साथ सहेज सकें।
कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने शेखचिल्ली और उनकी टीम को खड़े होकर तालियां बजाकर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बॉम्बे सर्कस में मनोरंजन से भरपूर कई प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी, जिनमें हास्य, नृत्य और करतबों का संगम होगा।
बॉम्बे सर्कस में शेखचिल्ली का यह कॉमेडी शो हंसी और मनोरंजन का ऐसा संगम बना, जिसे दर्शक देर तक याद रखेंगे।