जागरण टुडे, कासगंज।
कोतवाली कासगंज क्षेत्र के किलोनी और बहेड़िया गांव के बीच गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन जब युवक नहीं रुके तो डंडे से वार करने के बाद गोली चला दी। गोली पीछे बैठे युवक के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल कासगंज लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोरों थाना क्षेत्र के भिदोनी गांव निवासी 20 वर्षीय गोविंद पुत्र मुकेश चंद्र अपने मोसेरे भाई रामजीत पुत्र प्रेम सिंह के साथ बाइक से कासगंज से बाजार कर लौट रहा था। जैसे ही वे किलोनी-बहेड़िया के समीप पहुंचे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब रामजीत ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने पीछा करते हुए गोली चला दी। गोली गोविंद के बाएं हाथ में लग गई।
गोली लगने के बाद रामजीत घायल गोविंद को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी आँचल चौहान पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं और घायल से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।
क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है, उसका पहले से एक मुकदमा चल रहा है और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश और पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।