Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS अस्पताल निरीक्षण करने पहुँचे FSSO से मेडिकल ऑफिसर ने की मारपीट, दी गालियाँ

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 10, 2025

KASGANJ NEWS अस्पताल निरीक्षण करने पहुँचे FSSO से मेडिकल ऑफिसर ने की मारपीट, दी गालियाँ

जाघरण टुडे, कासगंज।


जिला अधिकारी कासगंज और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी निरीक्षण के दौरान अशोक नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बड़ा विवाद हो गया।
निरीक्षण के लिए पहुँचे फायर स्टेशन सेफ्टी ऑफिसर (FSSO) नितेश शर्मा के साथ तैनात मेडिकल ऑफिसर उद्देश यादव ने अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला अधिकारी कासगंज के पत्र संख्या 732/एसटी-डीएम-25 दिनांक 08.10.2025 एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पत्र संख्या CFO/के-सा/प्रा-स्वा-के/2017/2023 के अनुपालन में FSSO नितेश शर्मा द्वारा जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों का फायर सेफ्टी निरीक्षण किया जा रहा था।

इसी क्रम में 9 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2:15 बजे वे फायर यूनिट टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर पहुँचे।
FSSO के अनुसार, जैसे ही उन्होंने प्रशिक्षण शुरू करने की बात कही, मेडिकल ऑफिसर उद्देश यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि “2 बजे के बाद कोई कार्य नहीं होगा।”
जब FSSO ने स्पष्ट किया कि यह जिला अधिकारी का आदेश है और राजकीय कार्य है, तो उद्देश यादव भड़क उठे।

आरोप है कि उद्देश यादव ने FSSO से गाली-गलौज करते हुए कहा, “मैं किसी डीएम या एसपी के आदेश को नहीं मानता, जो करना है कर लो।”
इसके बाद उन्होंने हेलमेट उठाकर फेंकने का प्रयास किया, कॉलर पकड़कर धक्का दिया और मारपीट की कोशिश की।
इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

FSSO नितेश शर्मा ने पूरे घटनाक्रम की सूचना और लिखित शिकायत जिला प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजकीय निरीक्षण के दौरान अधिकारी से इस तरह का दुर्व्यवहार प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
प्रकरण की जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

ये कहना है डा. का

 डा.  उददेय यादव ने बताया
अग्निशमन विभाग के अधिकारी 2:15 मिनट पर आये थे। सीएचसी बंद हो चुकी थी।  में डाक्टर  चैंबर में  बैठा था। मुझसे  बोले ट्रेनिंग देनी है,  लेकिन मैने कहकि हांस्पिटल बंद हो गया। इसी बात पर बोले तुम कौन हो, मैने कहा मैं डां  थ्री का हू, इसी बात पर बोले की मेरी कुर्सी  तुमसे बडी  है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो  गई।  मैने अपने सीएमओ से भी शिकायत कर दी है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.