आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मथुरा में आयोजित स्वदेशी मेला-2025 का भव्य शुभारंभ सेठ बी. एन. पोद्दार कॉलेज परिसर में हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर विनोद अग्रवाल, पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, विधायक राजेश चौधरी व पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि “स्वदेशी केवल व्यापार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान का प्रतीक है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि स्वदेशी मेला छोटे उद्योगों और परंपरागत कौशल को सम्मान देने का माध्यम है। महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव ने बताया कि यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जनसहभागिता से संभव हुआ है। उन्होंने कहा, “जब हम अपने देश के उत्पादों का उपयोग करते हैं, तब हम भारत के विकास में प्रत्यक्ष योगदान देते हैं।”
महापौर विनोद अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि मथुरा के स्थानीय उत्पाद देशभर में अपनी पहचान बनाएंगे। पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर ही आर्थिक स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
मेला 18 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन खुला रहेगा। इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, रेशम, हथकरघा, ओडीओपी, सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसे विभागों के साथ हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों के सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल्स पर स्वदेशी उत्पाद, महिला स्वयं सहायता समूहों के सामान, हस्तनिर्मित वस्तुएं और स्थानीय नवाचार प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, पूर्व महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पार्षद उपस्थित रहे।