मथुरा में स्वदेशी मेला आरंभ, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया उद्घाटन
सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं” का संदेश देते हुए स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
उद्घाटन समारोह में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक पूरन प्रकाश (बलदेव), विधायक राजेश चौधरी (मांट), सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक यू.पी. नेडा एस.के. वर्मा, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री ने दी आत्मनिर्भरता का संदेश
मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर मेले की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देता है और “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि दीपावली पर घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं और जीएसटी में कमी का लाभ उठाएं।
हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को मिला मंच
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह मेला 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जनपद के हस्तशिल्पी, कारीगर, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए नि:शुल्क स्टॉल आवंटित किए गए हैं। मेले में उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा, माटी कला, रेशम विभाग और ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी संस्थाओं ने भाग लिया है।
जिलाधिकारी ने किया स्टॉलों का निरीक्षण
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मेले का भ्रमण कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कारीगरों से बातचीत कर उनके उत्पादों और कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।