शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान रखने वाला लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन मथुरा आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को बीएसए डिग्री कॉलेज, मथुरा में “प्रतिभा सम्मान एवं करियर गाइडेंस समारोह” का आयोजन करने जा रहा है।
कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए युवाओं, नव नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाजसेवा से जुड़े लगभग 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मानपाल सिंह और मुख्य वक्ता एवं मुख्य संरक्षक संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग अमर पाल सिंह होंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जो विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेशन देंगे। अमर पाल सिंह स्वयं छात्रों को सफलता के शिखर तक पहुँचने के मंत्र बताएंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
📅 तारीख: 12 अक्टूबर 2025 (रविवार)
🕙 समय: प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक
📍 स्थान: बीएसए डिग्री कॉलेज, मथुरा
🎖️ सम्मान: विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
लक्ष्य फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राजपूत और महामंत्री कैलाश चंद्र लोधी ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं प्रतिभागियों से समय पर उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने की अपील की है। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पातीराम, मंडल टेक्निकल प्रभारी बच्चू सिंह, वित्त सलाहकार राजन सिंह, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।