मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सशक्तीकरण दिशा में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद बरेली के मीरगंज में संचालित दिव्य कृपाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा-12 बी की प्रतिभाशाली छात्रा नंदिनी गंगवार को विद्यालय में एक दिन की प्रंसिपल बनने का अवसर प्रदान किया गया।
उनके साथ कक्षा-12 की सेंजल चंद्रा ने उप प्रधानाचार्य क पद संभाला। वहीं, सहायक अध्यापिकाओं की भूमिका में विभिन्न छात्राआेंं ने अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। जिनमें दीक्षा बेलवाल, लक्ष्मी वर्मा, मुस्कान बाल्मीकि, अरीजा, अमृता चौधरी, दीपांशी, गिरि, राधिका मौर्य, गायत्री राजपूत, सुमन वर्मा, और नेहा कोहली शामिल रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में सशक्त बनाना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा- कि महिला सशक्तिकरण एक सतत प्रक्रिया है, जोकि महिलाओं को शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में समान अधिकार और अवसर प्रदान करती है। इससे महिलाएं अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं ले सकती हैं। और समाज में स्वतंत्र पहचान स्थापित कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया और नंदिनी गंगवार का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। अंत में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानचार्या बनीं नंदिनी गंगवार को रमेशचंद्र गंगवार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह पहल विद्यालय समुदाय द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई, जिसनें छात्राओं को आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को और मजबूत किया।