इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन (ISA) बरेली के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सप्ताह–2025 के अंतर्गत जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता “चेकमेट” का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में बरेली के 28 सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के 149 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि आईपीएस सुश्री अंशिका वर्मा (अपर पुलिस अधीक्षक, बरेली साउथ) रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि “खेलकूद की गतिविधियां पढ़ाई का अभिन्न अंग हैं और जीवन में संघर्ष के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए।” एक छात्र द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा — “हारने के बाद रोना स्वाभाविक है, लेकिन असली सफलता तब है जब रोने के बाद हम फिर से जीतने के लिए कदम बढ़ाएं।”
विद्यालय प्रबंधक एवं आईएसए के चार्टर प्रेसिडेंट राजेश जौली ने कहा कि “शतरंज की शह और मात ज़िंदगी से मिलती-जुलती है, हमें हर कदम पर समझदारी और रणनीति से आगे बढ़ना चाहिए।” प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है —
अंडर 11 : सक्षम अरोरा (जीआरएम), रियांश कुमार (सोबती), ऋषित गोयल (जीआरएम डोहरा), रणविजय सिंह (जयपुरिया), मोहम्मद अर्सलान (सैक्रेड हार्ट)।अंडर 14 : दिव्यजोत गुंज्याल, अद्विक सिंह (व्यास वर्ल्ड), अनंत सक्सेना (जीआरएम), आदिदेव (हरिति स्कूल)।
अंडर 19 : ओम रखेजा, साहस अग्रवाल (जीआरएम), दिव्यांश कुमार (जिंगल बैल्स), अरहान अहमद खान (बिशप), अश्मित वर्मा (व्यास वर्ल्ड)
आज तीन राउंड खेले गए, जबकि कल शनिवार (11 अक्टूबर) को चौथा और पाँचवाँ राउंड तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आईएसए प्रेसिडेंट निर्भय बेनीवाल, सचिव अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोरा, और समन्वयक डॉ. विनीता सक्सेना की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका विद्यालय के क्रीड़ा विभाग ने निभाई। मंच संचालन सिया आनंद और सिद्धि सक्सेना ने किया।