विकास श्रीवास्तव
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन और जनपद में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिनावर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त सहित शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद माफी निवासी बब्लू पुत्र अच्छन मिया को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त वाद संख्या 3879/18, धारा 3/5/8 सीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहा था। बिनावर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मा० न्यायालय सीजेएम, बदायूँ के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके अलावा, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई कार्यवाही के तहत बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम विलहत से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सुभाष पुत्र महिपाल सिंह, आशु पुत्र महिपाल, आकाश पुत्र अमृतपाल, और राहुल पुत्र उजागिर शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मा० न्यायालय भेजा गया।
पुलिस प्रशासन की इस त्वरित व प्रभावशाली कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदायूँ पुलिस जनपद में अपराध एवं अराजकता के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।