विकास श्रीवास्तव
बदायूं शहर के वैभव लॉन में गुरुवार देर शाम “जीएसटी उत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, उद्यमी समेत शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती को आमजन तक पहुंचाना और इसके लाभों पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र व वर्ग के हित में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे व्यापार को भी गति मिलेगी और आमजन की जेब पर भार कम होगा।”
सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने जीएसटी में राहत देकर बेहद सराहनीय कदम उठाया है, जिससे 'वोकल फॉर लोकल' जैसी मुहिम को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जीएसटी कटौती को आम जनता के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, दुकानदार व युवा उद्यमी सभी को राहत मिलेगी।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि “जीएसटी में कमी से व्यापार को नई गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को राहत। यह सरकार की आमजन के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक खुराना ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र ढींगड़ा, नवनीत गुप्ता, शिवस्वरूप गुप्ता, विपिन अग्रवाल, सचित वैश्य, अशोक भारतीय, शारदेंदु पाठक, अजय मथुरिया, मनोज गुप्ता, क्षितिज वैश्य, सुरजीव गुप्ता, प्रतीश गुप्ता, अमित पांडेय, पंकज शर्मा, अजय सक्सेना, मधुसूदन गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर राहत देने वाला है। यह आयोजन न केवल आर्थिक सुधारों की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह सरकार के जनहितकारी दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।