फरीदपुर स्थित प्रीति रूरल डिग्री कॉलेज में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नेहा यादव के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में नीलिम गंगवार ने प्रथम स्थान, प्रियांशी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान तथा पायल देवी और सक्षम शर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए।
इस मौके पर डॉ. नेहा यादव ने कहा कि “धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा की अद्भुत मिसाल है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में समाजवादी विचारधारा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। वे नेता जी के आदर्शों ,न्याय, समानता और सम्मान को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनेंगे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास युवाओं के संघर्ष और विचारों से ही मजबूत होता है, इसलिए शिक्षा संस्थानों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर नई पीढ़ी को समाजवादी आंदोलन से जोड़ना समय की आवश्यकता है।
समाजवादी पार्टी बरेली के जिला महासचिव संजय यादव ने कहा कि “नेता जी का पूरा जीवन युवाओं के सफलता के लिए एक आदर्श रास्ता प्रस्तुत करता है।”
वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने कहा कि “नेता जी ने जिन कठिन परिस्थितियों से आगे बढ़कर देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया, वह अपने आप में प्रेरणादायक जीवन कथा है।”
इस अवसर पर डॉ. सुरेश गंगवार ने समाज और देश के प्रति नेताजी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में केदारनाथ गौतम, हरिपाल लोधी, रामप्रताप गंगवार, शैलेश शर्मा, भगवत सरन गंगवार, विवेक गंगवार, अभिषेक गंगवार, दानिश अली, निकुंज गंगवार, अवनीश यादव, वीरेश यादव, सुमित यादव, ऋषि राम यादव उपस्थित रहे।