मथुरा में तहसील गोवर्धन स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में अहोई अष्टमी स्नान-मेला राधाकुंड की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समीक्षा बैठक की।
13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस पारंपरिक धार्मिक मेले की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिक्रमा मार्ग, कुंड तट, पार्किंग स्थल, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, गोताखोरों की तैनाती और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। जिलाधिकारी ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) को अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि कुंड के चारों ओर बेरिकेडिंग, लोहे की जाली, अतिरिक्त लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर की रात से 14 अक्टूबर की भोर 3 बजे तक स्नान के लिए दंपतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि मेले में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी तथा यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बैठक के बाद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ राधाकुंड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि बैरिकेडिंग, उत्कृष्ट साफ-सफाई, गोताखोरों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, वॉल पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्रजाक्ता त्रिपाठी, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार, राधाकुंड चेयरमैन रामफल मुंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।