मुरादाबाद के नुमाइश ग्राउंड स्थित पंचायत भवन में “हर घर स्वदेशी” थीम पर आयोजित स्वदेशी मेला शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। यह स्थानीय कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों और एमएसएमई उद्यमियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की सफलता से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” अभियान को नई गति देना है।
मेले का शुभारंभ 9 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने किया। इस अवसर पर विधायक रामवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, एमएलसी गोपाल अंजान और जयपाल सिंह व्यस्त सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दूसरे दिन महापौर विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने कहा कि यह मेला मुरादाबाद की कारीगरी और स्वदेशी भावना का जीवंत उदाहरण है। मेले में एमएसएमई विभाग, बैंकिंग संस्थान और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई स्टॉल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवा उद्यमियों ने अपने अभिनव उत्पादों का प्रदर्शन किया। रंजीत सिंह ने कस्टमाइज्ड टी-शर्ट और मग प्रिंटिंग की नई तकनीक दिखाई। स्वाति गुप्ता के रेजिन आर्ट फ्रेम्स और नाजमीन तबस्सुम के हस्तनिर्मित लेदर जूते ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
मोहम्मद अजहर के पीतल हस्तशिल्प और महिपाल सिंह के जैविक शहद की भी जबरदस्त मांग रही। पारंपरिक हथकरघा वस्त्र, दरी, कुशन कवर और चादरें भारतीय कला और संस्कृति की झलक पेश कर रही हैं। अतबी होम, एमएफ कलेक्शन्स, और गंगा हैंडीक्राफ्ट्स जैसे स्थानीय उद्यम अपने होम डेकोर उत्पादों से मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं।
खाने-पीने के शौकीनों के लिए प्रेरणा कैंटीन और स्नैकिस्तान जैसे फूड स्टॉल्स पर चाय, मोमोज और स्नैक्स की खुशबू फैल रही है। करवाचौथ और दीपावली के नजदीक आने से सजावटी दीये, पूजा सामग्री और होम डेकोर आइटम्स की बिक्री भी तेज हो गई है। यह मेला न केवल स्थानीय व्यापार और रोजगार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक सशक्त पहल भी है।