जागरण टुडे,
सिढ़पुरा (कासगंज)।
दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल पक्ष ने आग के हवाले कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी परिजन शव को लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
जानकारी के अनुसार, एटा जनपद के गांव मोहनपुर थाना जलेसर जनपद एटा निवासी गोपाल ने अपनी पुत्री मीना की की शादी 28 मई 2025 को विकाश पुत्र अखिलेश निवासी ग्राम सरावल थाना सिढपुरा जनपद कासगंज के साथ की थी। विवाह के कुछ ही समय बाद से मीना को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था।
परिजनों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब आठ बजे मीना के पति विकाश ने अपनी पत्नी के बहनोई ओमवीर को फोन कर धमकी दी — “अपनी साली को ले जाओ, नहीं तो वह मारी जाएगी।” यह सुनते ही ओमवीर ने घटना की जानकारी मीना के पिता गोपाल को दी। जब मायके पक्ष के लोग मीना के ससुराल पहुंचे, तो वहां कमरे में केरोसिन की तेज गंध और जले हुए कपड़ों के टुकड़े मिले, जबकि मीना का शव गायब था।
मीना के पिता गोपाल ने बताया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने सुनियोजित तरीके से मीना को जलाकर मार डाला और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल से केरोसिन के अवशेष और जले हुए कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, मामले में ससुर अखिलेश, सास कुसुमा उर्फ सुषमा, देवर विक्रम, ननद नीलम (पति अवनीश) और वीना सहित सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।