विकास श्रीवास्तव
इस्लामनगर, बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत इस्लामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को चोरी किए गए स्वराज ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित कुमार पुत्र ठाकुरदास निवासी मोहल्ला मुराबान, कस्बा व थाना इस्लामनगर, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के ट्रैक्टर के साथ बन्खंडी मंदिर, इस्लामनगर के पास देखा गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से स्वराज ट्रैक्टर 855 एफई बरामद किया गया, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट यूपी 24 ए 8185 लगी थी। जांच करने पर पता चला कि ट्रैक्टर का असली रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 26 ईएक्स 9406 है, जो किसी अन्य राज्य का है।
इस मामले में थाना इस्लामनगर पर मुकदमा संख्या 276/2025 धारा 317(2)(4)/318(4) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक शातिर चोर है और इसके खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के प्रमाण मिले हैं। आगे की जांच के लिए पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।