जागरण टुडे, आगरा
फतेहाबाद स्टेशन पर 10 अक्टूबर 2025 को “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “पंच-प्राण” सिद्धांतों और रेल मंत्रालय के विशेष अभियान 5.0 के तहत मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा, यात्री सुविधाओं में सुधार और नागरिकों से सुझाव प्राप्त करना था। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ&एफ) आगरा श्री विक्रम कोली ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया तथा रेलवे द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद स्टेशन को ‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक स्वरूप में विकसित किया गया है। यहाँ उन्नत प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, नवनिर्मित प्लेटफार्म शेड, आकर्षक सौंदर्यीकरण, ऊर्जा-संवर्धित प्रकाश व्यवस्था और ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
यात्रियों और नागरिकों ने स्वच्छता, रखरखाव व यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार से जुड़े अपने विचार साझा किए। साथ ही भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों के पालन पर भी विचार-विमर्श हुआ।
सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। उपस्थित नागरिकों ने रेलवे अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से संवाद करते हुए सेवाओं को और अधिक जनोन्मुख व सुविधाजनक बनाने के सुझाव दिए।
“अमृत संवाद” कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता, रखरखाव और रेलवे संपत्तियों के संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन ‘रेलवे पंच-प्राण’ की सजीव अभिव्यक्ति के रूप में अमृत काल में भारत की प्रगति को जनसहभागिता से सशक्त बनाने का प्रतीक बना।
इस अवसर पर श्री विक्रम कोली के साथ श्री वीरभान सिंह प्रधान, श्री राज बहादुर सिंह प्रधान, आम नागरिक, यात्रीगण और कर्मचारी मौजूद रहे।