विकास श्रीवास्तव
बदायूं जन समस्याओं के त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान हेतु बदायूं प्रशासन एक बार फिर सक्रिय दिखाई दिया। दिनांक 11.10.2025 को आयोजित थाना दिवस/समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह तथा उपजिलाधिकारी सहसवान साईं अश्रित शकमुरी ने थाना मुजरिया पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान कानून के दायरे में रहकर शीघ्रता से किया जाएगा। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर की जांच कर उसे अद्यावधिक करने के भी निर्देश दिए ताकि प्रत्येक शिकायत का सही रिकॉर्ड उपलब्ध हो।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीव कुमार ने थाना बिल्सी पर पहुंचकर समाधान दिवस के तहत आई शिकायतों को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिले के सभी क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने सर्किल में उपस्थित रहकर जन शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की।
इस अवसर पर प्रशासन ने दोहराया कि थाना दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है। आमजन ने अधिकारियों की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी की सराहना की।