बदायूं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मिशन शक्ति" के तहत प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला, विकास क्षेत्र कादरचौक, बदायूं में शुक्रवार को एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को एक दिन के लिए विद्यालय की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इस विशेष अवसर पर कु. भूमि को विद्यालय की एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया, जबकि अन्य छात्राओं को विभिन्न कक्षाओं की अध्यापिकाएं नियुक्त किया गया।
कक्षा-1 की जिम्मेदारी कु. अरीवा को,
कक्षा-2 कु. कुमकुम को,
कक्षा-3 कु. अरफी को,
कक्षा-4 कु. राधिका को और
कक्षा-5 की जिम्मेदारी कु. राजदा को सौंपी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, और प्रशासनिक समझ को विकसित करना था। सभी छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी निभाई।
विद्यालय के शिक्षक हिरदेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं ने विद्यालय के क्रियाकलापों को पूरे अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ संचालित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ-साथ उनमें आत्मबल भी पैदा करती हैं।
मिशन शक्ति के तहत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणा बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि बेटियाँ किसी भी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और ऐसी गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।