जागरण टुडे, फतेहगंज पूर्वी/फरीदपुर (बरेली)
बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर दातागंज मार्ग पर सेतु निगम द्वारा आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने दोनों ओर सर्विस रोड तैयार की है, लेकिन लेखपाल कॉलोनी की तरफ नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने आरओबी से पहले ही नाला बनवाया था, जिससे अत्तू नगला, नई कॉलोनी और लेखपाल कॉलोनी सहित दातागंज रोड के घरों का पानी आसानी से निकल जाता था। लेकिन अब सेतु निगम ने सर्विस रोड डालने के बाद उस हिस्से में नाले की दीवार नहीं बनाई, जिससे पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गई है।
कुछ दिन पहले वाहनों के लगातार आवागमन से नाले की दीवार टूटकर अंदर गिर गई, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। सड़क धंसने के कारण वाहनों को निकलने में मुश्किल हो रही है। आए दिन कारें, लोडर और बाइक इस गड्ढे में फंस जाते हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब कोई वाहन फंसता है तो कार्यदायी संस्था की जेसीबी मशीन के चालक वाहन निकालने के लिए पैसे वसूलते हैं। शनिवार को भी एक लोडर नाले में फंस गया। जब चालक ने मदद मांगी तो जेसीबी चालक ने 700 रुपये की मांग की। पैसे न होने पर चालक ने दूसरे वाहन की मदद से लोडर निकाला।
दुकानदारों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल की गई है, जिसके कारण सड़क बार-बार टूट रही है। इस समस्या से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर गुप्ता ने सेतु निगम के अधिकारियों से फोन पर शिकायत की है और जल्द नाला निर्माण कराकर निकासी बहाल करने की मांग की है।