जनपद बरेली के शीशगढ़ थाना इलाके में शनिवार देर रात्रि दौरान
बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर ग्राम जियानगला के समीप अनियंत्रित होकर बाइक शीशम के पेंड़ से
टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सबार दोनों
युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुची शीशगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को
कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया ! इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मचा
हुआ है!
मृतक मोहन स्वरुप पुत्र मोतीराम मौर्य उम्र लगभग 35 वर्ष एव छोटे पुत्र नामालूम (मुस्लिम) निवासी सागढ़ कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली के रहने वाले हैं! गाँव सागढ़ निवासी महेंद्र के मुताबिक उसका भाई मोहन स्वरुप और इसी गांब के मोहल्ला के ही रहने वाले छोटे के साथ शागढ (बहेड़ी) में ही साजिम की लकड़ी की टाल पर काम करते थे । शनिवार देर शाम को टाल मालिक साजिम ने दोनों को शीशगढ़ थाने के गाँव मोहन पुर निवासी एक ग्रामीण को लकड़ी के 50 हजार रुपए देने को भेजा था कि रात्रि दौरान किसी समय गाँव जियानागला के पास उनकी बाइक शीशम के पेड़ से टकरा गई और दोनों की दुर्घटना में मौत हो गई। उधर रविवार को सुबह के समय ग्राम कुतबपुर प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुँची शीशगढ़ थाना पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर दोनों शवों पीएम हेतु बरेली भेज दिया।
थाना शीशगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने वताया कि कुतबपुर प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शिनाख्त के उपरांत परिजनों को सुचना देकर दोनों मृतकों के शबों को पीएम हेतु बरेली भेज दिया। अग्रिम कार्यवाही जारी है !