शिक्षा कायाकल्प न्यास के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बाद, मथुरा का निरीक्षण और अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन और बच्चों की रचनात्मकता ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।
अवलोकन के दौरान शिक्षा कायाकल्प न्यास के अध्यक्ष श्री ललित बिहारी गोस्वामी, महामंत्री महेश गोयल, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उपाध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता, मंत्री श्री शिवेंद्र गौतम, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री राहुल अरोड़ा और श्रीराम सेवक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका नीरज मथुरिया ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें “नारी शक्ति” पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों द्वारा बनाए गए “थैंक यू कार्ड्स” को अतिथियों ने सराहा और उनके आत्मविश्वास की तारीफ की।
अध्यक्ष ललित बिहारी गोस्वामी ने विद्यालय की स्वच्छता और शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण शिक्षा में एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के कुलपति अनूप गुप्ता ने विद्यालय को “बेसिक शिक्षा का मील का पत्थर” बताते हुए प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों की टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं कुसुम रानी, गुड्डी शर्मा, सुषमा आर्य, ग्रामवासी गंगा सिंह, छगनलाल, बिहारी लाल, देवीलाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में बच्चों ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति, शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों के उत्साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।