प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को शुरू की गई पीएम धन-धान्य योजना का सजीव प्रसारण मथुरा में बड़े उत्साह के साथ देखा गया।
यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) मथुरा में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रसार डॉ. अतुल सक्सेना ने की, जबकि आयोजन कुलपति प्रोफेसर डॉ. अभिजीत मित्रा के निर्देशन में हुआ।
इस अवसर पर जनपद के सैकड़ों किसान, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी, तथा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव देखा और नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने 4,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भर मिशन, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1,100 से अधिक परियोजनाएँ शामिल रहीं।
केवीके प्रभारी डॉ. वाई.के. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना देश के 100 अति पिछड़े जिलों में कृषि विकास को गति देने का कार्य करेगी। धन-धान्य योजना के तहत विभिन्न योजनाओं को एकीकृत कर किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग मथुरा की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पैरावेट्स / मैत्री कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सोनू अग्रवाल, एसडीओ सुशील कुमार गौतम, डिप्टी सीवीओ डॉ. अनिल कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कठेरिया, डॉ. प्रीति गंगवार, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. नेहा, डॉ. बृजमोहन और डॉ. रविंद्र कुमार राजपूत सहित कई अधिकारी एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।