आगरा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को टिकट जांच विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देश पर और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के नेतृत्व में एक मेगा किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान की निगरानी मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र सिंह चौहान और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) संजय गौतम ने की।
यह विशेष अभियान आगरा छावनी, आगरा किला और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर एक साथ चलाया गया। जांच टीम ने बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों, बिना बुक सामान ले जाने वालों और रेल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की।
जांच के दौरान आगरा छावनी स्टेशन पर 301 अनियमित यात्रियों से 1,77,610 रुपये, आगरा किला स्टेशन पर 57 यात्रियों से 31,070 रुपये और मथुरा जंक्शन पर 236 यात्रियों से 1,34,090 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार एक दिन के अभियान में कुल 594 यात्रियों से 3,42,770 रुपये की वसूली की गई।
अभियान के दौरान मंडल वाणिज्य निरीक्षक टिकट चेकिंग आरके सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक एलआर मीना, एसके वर्मा, नागेंद्र तिवारी, हेमंत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में टीटीई स्टाफ मौजूद रहा। टीम को देखकर अनियमित यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़कर जुर्माना वसूला गया।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांचें मंडल में लगातार चलाई जा रही हैं, ताकि बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर नियंत्रण रहे। यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अतिरिक्त सामान का बुकिंग कराएं और रेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखें।