विकास श्रीवास्तव
सहसवान में अनुज माहेश्वरी के कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को जीएसटी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों, उद्यमियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी दरों में हुई हालिया कटौती और उसके लाभों को जनसामान्य तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने जीएसटी दरों में कटौती को गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहतभरा कदम बताते हुए कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार द्वारा किया गया यह सुधार दिवाली बोनस से कम नहीं, जो लंबे समय तक सकारात्मक असर डालेगा। किराना वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे आम जन को सीधा लाभ मिलेगा।"
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में 16 प्रकार के कर वसूले जाते थे, जिससे व्यापारी और उपभोक्ता दोनों परेशान रहते थे। लेकिन अब "वन नेशन, वन टैक्स" के तहत जीएसटी ने पूरे टैक्स सिस्टम को सरल बना दिया है। उन्होंने बताया कि कैंसर की दवाएं सस्ती हुई हैं, और बीमा क्षेत्र में टैक्स कटौती से भी आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्सव न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी सकारात्मक संदेश लेकर आया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी विष्णु असावा ने की, जबकि संचालन सुभाष गौड़ ने किया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, पियूष माहेश्वरी, ललतेश सिंह, राजीव शर्मा, अवढर शर्मा समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों और जनता ने सरकार की पहल की सराहना की और इसे देश के आर्थिक सुधार की दिशा में सार्थक कदम बताया।