वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शाही थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मीरगंज के पर्यवेक्षण में शाही थानाध्यक्ष शाही धर्मेंद्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने चैकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान कस्बा शाही के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी नितिन रस्तोगी पुत्र भुवनेश के घर के चबूतरे से बिक्री हेतु रखे गये कुल सात गत्तों में भरे 01 कुंतल 53 किलो 400 ग्राम अबैध पटाखे बरामद किए गये। और पुलिस ने मौके से आरोपी नितिन रस्तोगी को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस पूछताछ में नितिन रस्तोगी ने बताया कि उसने ये पटाखे फतेहगंज पश्चिमी निवासी महाकाल ट्रेउर्स के स्वामी अन्ना पुत्र सत्यप्रकाश से खरीदे थे, जिन्हें वह दीवाली पर बेंचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।
शाही थनाध्यक्ष धमेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि हिरासत में लिए गये अभियुक्त के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुधीर कुमार, एच सी पी कुंवर पाल, देवेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र शर्मा और कांस्टेवल शेखर शर्मा शामिल रहे।