बहेड़ी। मुताबिक़ 19 रबीउस्सानी, दिन इतवार को पीरो मुर्शिद हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियाँ हुज़ूर अलैहिर्रहमा के यौमे विलादत (जन्मदिन) के मुबारक मौके पर दरगाह शाह शराफ़त मियाँ के पास लाल कोठी में फ़ैज़ाने शाह सकलैन फ़ाउंडेशन की तरफ़ से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह रक्तदान शिविर आई.एम.ए. ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों और ज़रूरतमंद मरीज़ों की ज़िंदगियां बचाना था।
इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना रक्त ज़रूरतमंदों के लिए दान किया।
फ़ैज़ाने शाह सकलैन फ़ाउंडेशन लगातार समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है। इससे पूर्व फ़ाउंडेशन द्वारा ग़रीब विधवाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं, सर्दियों में लिहाफ़-कंबल बांटे गए और मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में यावर सकलैनी, अमान सकलैनी, मोहिउद्दीन जीलानी, सकलैनी शारिक सकलैनी, नज़ीफ़ सकलैनी, शारफ़ सकलैनी, ताज़ीम सकलैनी, असदक़ सकलैनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।