बरेली। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में अवैध मुलाकात कराने के मामले में नामजद आरोपी ने दो साल बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अशरफ बरेली जिला जेल में बंद था। इस दौरान उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। जांच में सामने आया कि जेल में शूटरों और अन्य लोगों की अवैध मुलाकात कराई जाती थी। इसी मामले में मार्च 2023 में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
रिपोर्ट में अशरफ का साला सद्दाम, साथी लल्ला गद्दी, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुलाम और अजहर समेत नौ लोग शामिल थे। इनमें से बारादरी निवासी मोहम्मद अजहर फरार चल रहा था, लेकिन 10 अक्टूबर को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।