Friday, January 30, 2026

Bareilly News : मिशन शक्ति फेज 5.0 : एक दिन की एसडीएम आरपी महाविद्यालय की राधा ने सुनी जनसमस्याएं, शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 13, 2025

Bareilly News : मिशन शक्ति फेज 5.0 : एक दिन की एसडीएम आरपी महाविद्यालय की राधा ने सुनी जनसमस्याएं, शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा एवं स्वाबलम्बन के लिए समर्पित महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत प्रदेश भर में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में सोमवार को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज (महाविद्यालय) मीरगंज (बरेली) में अध्ययन रत छात्रा राधा एक दिन की एसडीएम मीरगंज बनीं। राधा ने बहुत ही आत्मविश्वास और कुशलता के साथ फरियादियों को सुना और समस्या निस्तारण हेतु संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया। 

राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज (महाविद्यालय) मीरगंज जनपद बरेली में गांव चुरई दलपतपुर के रहने वाले समाज सेवी तेजराम की पुत्री कुमारी राधा वी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सोमवार को राधा को मीरगंज तहसील में एक दिन की उप जिलाधिकारी बनने का सौभाग्य हांसिल हुआ। और राधा ने दूर दराज से तहसील पहुंचे फरियादियों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना। इस दौरान उनके समक्ष पहुंचे  22 शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयवद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित करते हुए  संबंधित जिम्मेदारों को सौंप दिया। ओर फरियादियों को समस्या समाधान हेतु आश्वस्त किया। इसके अलावा राधा ने उपजिलाधिकारी स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्योंं के संबंध में जानकारी हांसिल की।

उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने एक दिन की एसडीएम बनी राधा को शुभार्षीवाद देते हुए उसे इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्राओं/महिलाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.