विकास श्रीवास्तव
बदायूँ प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत आज एक विशेष पहल देखने को मिली। रामपाल सिंह सत्यवती देवी मेमोरियल महाविद्यालय डिग्री कॉलेज, दातागंज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली, पुत्री नरेन्द्र सिंह, निवासी अफजलपुर कला, थाना हजरतपुर, जनपद बदायूं को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी (CO) दातागंज नियुक्त किया गया।
अंजली ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय, दातागंज पहुंचकर जनसुनवाई की और कई जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। शेष शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व विधिक निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अंजली ने कहा, “यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव है। इसने मुझे यह समझने का अवसर दिया कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है।” कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी दातागंज के.के. तिवारी, प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव विष्णोई सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह पहल बालिकाओं में न केवल आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक प्रक्रिया और पुलिसिंग के महत्व से भी परिचित कराती है। इससे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी का भी विकास होता है। मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत इस प्रकार की अभिनव पहलें महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।