बहेड़ी। देश का अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) न केवल अपने खाताधारकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है, बल्कि उनके सुख-दुःख में भी सदैव साथ खड़ा रहता है। यह विचार नगर पालिका परिसर बहेड़ी स्थित एसबीआई शाखा के प्रबंधक विनीत कुमार ने तहसील बहेड़ी में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुश्री इशिता किशोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए।
ग्राम गुरबोझ, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली निवासी श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी श्री जमुना प्रसाद का एसबीआई बहेड़ी शाखा में जनधन टाइनी बचत खाता संचालित था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) दोनों का लाभ ले रखा था। 26 जून 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
शाखा प्रबंधक श्री विनीत कुमार ने खाते की जांच में दोनों बीमा पॉलिसी सक्रिय पाई और आवश्यक कार्यवाही कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ₹2,00,000 की राशि नामिती श्री जमुना प्रसाद को भुगतान कराया।
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को तहसील बहेड़ी की एसडीएम सुश्री इशिता किशोर ने लाभार्थी को ₹2,00,000 का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया और आमजन से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर तहसील बहेड़ी के लेखपाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।