“मिशन शक्ति 05” अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार, शाहजहांपुर में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद की पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना तथा विभागीय समन्वय के माध्यम से महिला संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके।
इसी क्रम में “मिशन शक्ति 05” के अंतर्गत ददरौल ब्लॉक में पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारी दी गई तथा विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को परामर्श व सामग्री वितरित की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य महिला आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न केवल समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि महिलाओं में जागरूकता और आत्मबल विकसित करना भी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को इस कार्यक्रम की जानकारी दें, ताकि वे आकर अपनी समस्याएं साझा कर सकें और लाभ प्राप्त कर सकें।