स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यू.पी. ट्रेड शो 2025 का आयोजन 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक खिरनी बाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में किया जा रहा है। मेले में विभिन्न जिलों के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी लोगों को आकर्षित कर रही है।
मेले में आज 14 अक्टूबर को शाम 5 से 8 बजे तक लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 15 अक्टूबर को डांडिया उत्सव, 16 अक्टूबर को कवि सम्मेलन तथा 17 अक्टूबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह ट्रेड शो न केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित कर रहा है। आम नागरिकों के साथ-साथ समस्त मीडिया बंधुओं को भी इन कार्यक्रमों की कवरेज के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।