कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को तीन अवैध निर्माणों पर बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला, जबकि दो निर्माणों को सील कर दिया गया। कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई।
बीडीए प्रवर्तन दल ने गांव चिटौली में पप्पू के 2500 वर्ग मीटर, शिवअवतार शर्मा के 3000 वर्ग मीटर और इंद्रजीत के 6000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना अनुमति कॉलोनी विकसित करने के निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया। तीनों ने कॉलोनी के लिए सड़कें, साइट ऑफिस और अन्य निर्माण शुरू कराए थे।
इसके अलावा दौलतराम गुप्ता और राजेश सिंह द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को रोककर सील कर दिया गया। दोनों के मानचित्र स्वीकृत नहीं थे। बीडीए की ओर से यह जानकारी दी गई है।