जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान 22 वर्षीय मौ. फाजिल के रूप में हुई है, जो बिलासपुर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर की चांद के पार वाली बस्ती का निवासी था। फाजिल टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था और दो दिन से लापता था।
जानकारी के अनुसार, अहरो रोड पर एक पुलिया के पास बाग में राहगीरों ने शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के गले में रस्सी का फंदा पड़ा था। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों से परेशान था। हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
मृतक के पिता अब्दुल कदीर, जो टैम्पो चालक हैं, ने बताया कि रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे किसी का फोन आने के बाद फाजिल घर से निकला था, उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और खुद भी उसकी तलाश में जुटे थे।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय समाजसेवी अमीर अहमद ने बताया कि फाजिल का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।