विधायक डॉ. जीएस धर्मेश एवं मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित यूपी ट्रेड शो–2025 (स्वदेशी मेला) में “मंडलीय सरस मेला” का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की महिला समूहों ने पुष्पवर्षा और रोली तिलक लगाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
विधायक एवं मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों की सहभागिता से स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) की महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने उत्पादों, निर्माण प्रक्रिया, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की योजनाओं से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। छोटे-छोटे समूह बनाकर वे रोजगार प्राप्त करने के साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं को ऋण सहायता और प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों से खरीदारी करने की अपील की और कहा कि “योगी सरकार महिलाओं के साथ खड़ी है, मोदी सरकार ‘लखपति दीदी योजना’ के माध्यम से आर्थिक सहयोग दे रही है।” मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “देश तभी विकसित होगा जब महिलाएं सशक्त होंगी।” उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में सम्मान पाने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। “आप आगे बढ़ें, स्किल बढ़ाएं, प्रशासन और सरकार हर कदम पर आपके साथ है,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा महिलाओं को टूलकिट वितरण भी किया गया। समापन सत्र में डीसी एनआरएलएम राजन राय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस मेले का उद्देश्य समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग सोनाली, सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।