जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।
डीएम के मुताबिक आधार प्रमाणित उज्ज्वला उपभोक्ता को ही योजना का लाभ मिलेगा। दो चरणों में सिलेंडर वितरण किया जाएगा। पहला चरण नवंबर से दिसंबर 2025 और दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 तक चलेगा। यह योजना केवल एकल कनेक्शन धारकों पर लागू होगी; डीबीसी (दो सिलेंडर कनेक्शन) धारकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। पहले चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को सिलेंडर वितरण किया जाएगा। जिनका आधार अभी प्रमाणित नहीं है, उन्हें आधार लिंक होने के बाद लाभ मिलेगा। ऑयल कंपनियां विशेष अभियान चलाकर आधार प्रमाणीकरण कराएंगी।
सभी एलपीजी गैस वितरकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने केंद्रों पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाएं और उपभोक्ताओं को फोन, हॉकर्स और मोबाइल एसएमएस के माध्यम से योजना की जानकारी दें। जिन उज्ज्वला कनेक्शन धारकों का आधार प्रमाणीकरण अभी शेष है, उन्हें अपने बैंक या गैस एजेंसी से संपर्क कर प्रमाणन करवाने की सलाह दी गई है, ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।