जागरण टुडे,कासगंज।
लायंस क्लब गोल्ड कासगंज का अधिष्ठापन समारोह एवं दीपावली महोत्सव नगर के एक होटल में गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष लायन मनोज सिंघल ने सभा का संचालन प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजीव तोमर एवं श्रीमती तोमर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-II एवं इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन अजय भार्गव, डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ. लायन प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल अरोरा व अनुज प्रताप सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन ए.के. सिंह पुंडीर और जोन चेयरपर्सन लायन अनुराग माहेश्वरी उपस्थित रहे।
लायन अजय भार्गव ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई और उन्हें वेलकम पिन पहनाकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक-चिह्न और स्मृति उपहार देकर किया गया।
कार्यक्रम में नगर के अन्य लायंस क्लबों के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन के कन्वीनर के रूप में दीपक अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कबीर प्रताप सिंह, दिनेश गर्ग एवं रिंकू अग्रवाल की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन लायन अखिलेश अग्रवाल सर्राफ ने किया।
शपथ ग्रहण के बाद दीपोत्सव की शुरुआत भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी के पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम में ये हुए गेम्स
इसके बाद कपल गेम्स, फनी गेम्स, क्विज़ प्रतियोगिता और आतिशबाज़ी के साथ समारोह उल्लासमय बन गया।
समय से पहुंचने वाले सभी लायन दंपतियों को समयबद्धता पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महामंत्री लायन पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर माहेश्वरी, वरिष्ठ लायन मुकुल मान सिंह, लायन अनिल अग्रवाल सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लायन आशीष अग्रवाल (टीनू), विवेक बंसल, सौरभ अग्रवाल, शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश महेश्वरी, संजय बौहरे, अभय यादव, साकेत बिंदल, रजत मित्तल, अजय अग्रवाल, शैलेश गर्ग आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समारोह का समापन सौहार्द, भाईचारे और दीपावली की उजासमयी भावना के साथ हुआ।