जागरण टुडे, कासगंज।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले के रुद्राक्ष सभागार में बुधवार को गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेंडर सौंपे।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई प्रदान करना, उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना और सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कासगंज जनपद में कुल 1,97,809 लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। जिले में 28 गैस एजेंसियों के माध्यम से यह वितरण कार्य तेजी से संचालित हो रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹894.48 है, जिसमें से ₹335.40 की सब्सिडी केंद्र सरकार और ₹559.08 की सब्सिडी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रही है।
वहीं सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को ₹559.58 रुपये का चेक भी प्रदान किया जा रहा है, जिसकी धनराशि संबंधित ऑयल कंपनी के माध्यम से सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से अब ग्रामीण घरों में धुएं रहित रसोई का सपना साकार हो रहा है। यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है।
कार्यक्रम में जनपद के सभी अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, गैस एजेंसी संचालक और बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएँ उपस्थित रहीं।