सोरों पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से गांव भढपुरा में फैली बीमारी पर मिला त्वरित उपचार
जागरण टुडे, कासगंज।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत सोरों पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है।
ग्राम भढपुरा में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने मिशन शक्ति टीम को अवगत कराया कि गांव में पिछले एक माह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं, जिससे लोग पीड़ित हैं। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाना सोरों प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र और मिशन शक्ति टीम ने तुरंत उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीएचसी सोरों से चिकित्सकों की एक टीम सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. दीपाली, लैब टेक्नीशियन संजय सिंह एवं फार्मासिस्ट साहिल को गांव भेजा गया। चिकित्सकों ने गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के रोगियों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं।
इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार ने डीपीआरओ कासगंज को निर्देश दिए कि गांव स्थित तालाब में एंटी लार्वा के छिड़काव और पूरे गांव में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया जाए ताकि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।
मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई इस त्वरित और मानवीय पहल की ग्रामवासियों ने खुलकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अब गांव में राहत का माहौल है।
यह कदम मिशन शक्ति अभियान के वास्तविक उद्देश्य — “जनसहभागिता के माध्यम से समाज में सुरक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता का प्रसार” — को साकार करता है।