Friday, January 30, 2026

Bareilly News: बारादरी पुलिस का गंगापुर में छापा, सट्टा माफिया तन्नू और अर्जुन फरार, नौ लोग गिरफ्तार

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 15, 2025

Bareilly News: बारादरी पुलिस का गंगापुर में छापा, सट्टा माफिया तन्नू और अर्जुन फरार, नौ लोग गिरफ्तार

बरेली-शहर में सट्टे के अवैध कारोबार पर बारादरी पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात थाना बारादरी की टीम ने गंगापुर इलाके में किराए के मकान में चल रहे सट्टे के अड्डे पर जबरदस्त छापा मारा। पुलिस ने मौके से 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया, जबकि सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू और अर्जुन उर्फ पोपी फरार हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15,910 रुपये नकद, सट्टा पैड, कैलकुलेटर, स्केल और चौकियां बरामद कीं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगापुर की एक गली में किराये के मकान में अंदर से बंद कमरों में सट्टा खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर रेड मारी तो अंदर बैठे लोग भागने लगे। पुलिस ने मौके से नौ आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाकिब, बाबूलाल, गुलफाम, मौसिम, श्याम, शिवकुमार, प्रेम कुमार, देवीराम और कल्लूराम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मकान को तन्नू ने विशेष रूप से सट्टा संचालन के लिए किराए पर लिया था और रोज शाम से देर रात तक यहां सट्टा खिलवाया जाता था।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सट्टा सरगना जगमोहन उर्फ तन्नू के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर, जुआ और आबकारी अधिनियम के तहत 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसका साथी अर्जुन उर्फ पोपी भी कई बार जेल जा चुका है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने कहा,“हमारा स्पष्ट संदेश है — सट्टा, जुआ या किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों के लिए अब बरेली में कोई जगह नहीं है। शहर को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय, योगेश लोहकना, हेड कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह, बलवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, हरेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सतपाल सिंह और जय कुमार शामिल रहे। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, फरार सट्टा माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.