जनपद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार छात्रा को धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना बुधवार 15 अक्टूबर 2025 की सुबह की है। नगर निवासी रोनक गुप्ता (22 वर्ष) पुत्री नीरज गुप्ता अपनी चचेरी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से निकली थी। जैसे ही वह मिलक धान मंडी के पास पहुंची, सामने से आ रही धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि रोनक के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी चचेरी बहन बाल-बाल बच गई।
सूचना पर थाना मिलक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले रोनक के पिता की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जबकि मां का निधन पहले ही हो गया था। तब से रोनक की परवरिश उसके चाचा-चाची ने की थी। रोनक रामपुर में बीटीसी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र थी।
मृतका की मौत की खबर जैसे ही कॉलेज पहुंची, साथी छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गई। कई छात्राएं जिला अस्पताल पहुंचीं और रोनक के पार्थिव शरीर को देखकर फफक पड़ीं। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।