समाजवादी पार्टी की मीरगंज विधानसभा में एक निजी बारात घर में पीडीए पंचायत हुई। पंचायत के मुख्य अतिथि सपा जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप एवं अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने की।
पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश एवं प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर सत्ता में बने रहना चाहती है मगर अब देश की और प्रदेश की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है, मगर इनको महंगाई, बेरोजगारी एवं भुखमरी से कोई सरोकार नहीं है, प्रदेश की जनता इनकी पीडीए विरोधी मानसिकता को समझ चुकी है। पीडीए के लोग उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं और आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा की प्रदेश का नौजवान किसान और छात्र सभी परेशान हैं किसानों को अपनी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा हैए खाद की भी आपूर्ति सरकार पूरी नहीं कर पा रही है प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से देश और प्रदेश में सत्ता में आई है दलित, पिछड़ों और मुसलमानो के हक अधिकार पर डांका डाल रही है। संविधान में मिले अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही हैए संविधान में मिले आरक्षण को दलित और पिछड़ों से छीन कर उनके हक अधिकार को छीनना चाहती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव संजीव कश्यप, शिवम सक्सेना विधानसभा महासचिव जमील शाह अल्वी, नावेद खान एडवोकेट, नदीम खान, सदार हरभजन सिंह, अजर अली, सिंटू पाठक, वुन्दन अंसारी, अमर सिंह मौर्य, रामप्रसाद यादव, तुलाराम राजपूत, रिंकू प्रजापति, जावेश अली समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।