विकास श्रीवास्तव
बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मचलई गांव निवासी मुनेंद्र (32 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र, की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुलड़िया पेट्रोल पंप और किसरुआ के बीच हुआ, जब मुनेंद्र बदायूं में आयोजित एक दावत में शामिल होने के लिए निकला था।
परिजनों के अनुसार, मुनेंद्र खेती-बाड़ी का कार्य करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण उसी से करता था। वह बदायूं में किसी परिचित के यहां दावत में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक मुनेंद्र अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से आरोपी वाहन चालक को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।